आमवातारि रस पूर्णता आयुर्वेदिक औषधि है, जो बिना डॉक्टर के पर्ची के मिलने वाली एक आयुर्वेदिक दवा है। बहुत सी आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण करने वाली कंपनियां इसका निर्माण करती हैं। जैसे- धूतपापेश्वर, बेद्यनाथ, पतंजलि आदि। इसका प्रयोग गठिया विकार, पूरे शरीर में सूजन तथा सुई चुभने जैसे दर्द के नाश के लिए किया जाता है। इन सब दोषों को दूर करने के लिए यह अत्यंत गुणकारी औषधि है। इन दोषों को दूर करने के अलावा भी आमवातारि रस का उपयोग अन्य रोगों में भी किया जाता है। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
आमवातारि रस के मुख्य घटक |Amwatari ras ke mukhya ghatak
शुद्ध पारा एक तोला, शुद्ध गंधक 2 तोला, त्रिफला 3 तोला, चित्रक मूल की छाल 4 तोला, शुद्ध गूगल 5 तोला लें। प्रथम पारा-गंधक की कज्जली बनावें। फिर अन्य दवाओं के चूर्ण तथा शुद्ध गूगल को मिलाकर बारीक पीसकर अरंडी के तेल के साथ खरल कर 2-2 रत्ती की गोलियां बनाकर रख लें।
-भै. र.
और पढ़ें- मसल्स पेन, बैक पेन, जकड़न, गठिया बाय के लिए त्रयोदशांग गूगल के गुण और उपयोग।
आमवातारि रस के फायदे | Amwatari ras benefits in Hindi
इस रसायन के सेवन करने से अति प्रबलतम वात दोष नष्ट हो जाते हैं। आमवात रोग में जिसमें हाथों-पैरों में या सारे शरीर में सूजन आ गई हो, सुई चुभने जैसी पीड़ा होती हो, उस समय इस दवा का के प्रयोग से आश्चर्यजनक रूप से फायदा होता है।
और पढ़ें- ताम्र भस्म के फायदे गुण और उपयोग
जब तक इस दवा का सेवन करें, तब तक वायु बढ़ने वाले पदार्थों का सेवन करना छोड़ दें और गर्म जल का ही सेवन करें। इस दवा के सेवन से आमवात रोग में बहुत अधिक लाभ होता है अन्य वात रोगों में भी यह बहुत अच्छा काम करती है।
आमवातारि रस मस्तिष्क पर काम करके नसों को आराम देने का भी काम करती है। इसके साथ-साथ पेशाब बार-बार लाकर शरीर से अतिरिक्त पानी को निकालकर सूजन को कम करती है।
और पढ़ें- खून की कमी, रक्त प्रदर, श्वेत प्रदर, बिगड़ी माहवारी की रामबाण औषधि अशोकारिष्ट के गुण और उपयोग।
आमवातारि रस की मात्रा अनुपान और सेवन विधि
एक से दो गोली सुबह शाम गर्म पानी के साथ लेनी चाहिए अथवा दशमूल या महारास्नादि क्वाथ या अरंड के तेल के साथ इसका सेवन करने से यह आश्चर्यजनक रूप से फायदा करती है।
यह भी पढ़ें- लगभग सभी तरह के पेट दर्द की रामबाण औषधि शूलवर्जनी वटी के गुण और उपयोग
आमवातारि रस के नुकसान | Amwatari ras ke side effects
संदर्भ:- आयुर्वेद-सारसंग्रह श्री बैद्यनाथ भवन लि. पृ. सं. 305
अगर आप भी आमवात रोग जिसमें हाथों-पैरों में या सारे शरीर में सूजन आ गई हो, सुई चुभने जैसी पीड़ा होती हो से परेशान हैं, तो इन सभी दोषों का इलाज अनंत क्लीनिक में सम्भव है। अनंत क्लीनिक के अनुभवी डॉकर न जाने कितने ही रोगियों को ऐसे भयंकर दर्द से मुक्ति दिला चुके हैं। तो अगर आप या आपका कोई परिचित पूरे शरीर में दर्द, सूजन, जकड़न आदि से परेशान है तो आज ही अपनी अपॉइंटमेंट बुक करके अनंत क्लीनिक पर ( जो कि मेन झज्जर रोड़ बहादुरगढ़ हरियाणा में स्थित है। संपर्क सूत्र- 727-727-0004 ) आकर अपना चेकअप कराएं और इन सभी रोगों से मुक्ति पाएं।
इस जानकारी को किसी जरूरतमंद के साथ शेयर करें ताकि वह भी इसके सेवन से लाभ उठा सकें।
बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने धन्यवाद।