पंचामृत लौह गुग्गुल एक अत्यंत गुणकारी औषधि है इसके सेवन से आप अनेकों बीमारियों से निजात पा सकते हैं जैसे- स्नायु-दौर्बल्य, मस्तिष्क की कमजोरी और उसके कारण होने वाला सिर-दर्द, अनिद्रा, मंदाग्नि ,पांडुरोग उदरवात आदि विकारों में बहुत अच्छा लाभ होता है। यह रस-रक्तादि धातुओं की शुद्धि करके शरीर को बल-वर्ण और कान्तियुक्त बनाता है।
तो आईये जानते हैं पंचामृत लौह गुग्गुल के फायदे, नुकसान और सेवन विधि के बारे में। Panchamrit loha Guggul Benefits in Hindi
पंचामृत लौह गुग्गुल के मुख्य घटक
शुद्ध पारा, शुद्ध गंधक, रौप्य भस्म, अभ्रक भस्म, स्वर्ण-माक्षिक भस्म प्रत्येक 4-4 तोला, लौह भस्म 8 तोला, शुद्ध गुग्गुलु 28 तोला लें। प्रथम पारा-गंधक की कज्जली करें, पीछे गुग्गुलु को लोहे की खरल में मसली से थोड़े कड़ुवे तैल के छींटे देकर कुंटे। जब गुग्गुल नरम हो जाए तब उसमें कज्जली तथा अन्य भस्मों मिलाकर 6 घंटा मर्दन कर 3-3 रत्ती की गोलिया बना रख लें।
गृघ्रसी, अपबाहुक, कमर और घुटने का दर्द तथा स्नायुओं में होने वाले वात विकार में यह अच्छा काम करता है। स्नायु-दौर्बल्य, मस्तिष्क की कमजोरी और उसके कारण होने वाला सिर-दर्द, अनिद्रा, मंदाग्नि ,पांडुरोग उदरवात आदि विकारों में बहुत अच्छा लाभ होता है। रस-रक्तादि धातुओं की शुद्धि हो कर शरीर को बल-वर्ण और कान्तियुक्त बनाता है।
पंचामृत लौह गुग्गुल के फायदे | Panchamrit loha Guggulu Benefits in Hindi
1 – इस गुग्गुल के सेवन से आप सभी वात रोगों जैसे गठिया बाय, घुटनों में दर्द, कमर दर्द, जकड़न आदि को ठीक कर सकते हैं। क्योंकि पंचामृत लौह गुग्गुल सभी वात रोगों का नाश करती है।
2 – नसों की कमजोरी तथा मस्तिष्क की कमजोरी को दूर करने के लिए यह एक महा औषधि है।
5 – पेट रोग जैसे- गैस, मंदाग्नि, भूख की कमी, लीवर, स्प्लीन की बीमारी होने पर पंचामृत लौह गुग्गुल आश्चर्यजनक रूप से फायदा करती है। अतः ऐसे सभी दोष होने पर इसका सेवन अवश्य करना चाहिए।
6 – पंचामृत लौह गुग्गुल खून की कमी दूर कर, रस-रक्तादि धातुओं की शुद्धि करता है और शरीर को बल-वर्ण और कान्तियुक्त बनाता है।
7 – चांदी भस्म, स्वर्ण माक्षिक भस्म तथा लौह भस्म के फायदे एक अकेले पंचामृत लौह गुग्गुल से मिल जाते हैं। यह शरीर को बल तथा ताकत प्रदान करने वाली अत्यंत गुणकारी औषधि है।
यह गुग्गुल एक बिना डॉक्टर की पर्ची के मिलने वाली पूर्णता आयुर्वेदिक और सुरक्षित औषधि है, फिर भी इसका सेवन करने से पहले अपने नजदीकी चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें।
पंचामृत लौह गुग्गुल की मात्रा, अनुपान और सेवन विधि
एक-एक गोली सुबह-शाम दूध से अथवा चोपचीनी, असगंध, एरण्डमूल, उशबा, सोंठ, और कडुवे सुरंजान के क्वाथ से दें।
पंचामृत लौह गुग्गुल की कीमत
इस गुग्गुल को आप अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। अमेजॉन पर धूतपापेश्वर कंपनी की इस दवाई की 60 टेबलेट की डिब्बी की कीमत ₹379 है।
विशेष नोट – अगर आप भी गठिया बाय, घुटनों में दर्द, कमर दर्द, जकड़न, पेट के रोग- गैस, मंदाग्नि, भूख की कमी, पीलिया आदि रोगों से परेशान हैं, तो आज ही हमारे आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क करें और ऐसे सभी रोगों से मुक्ति पाएं। हमारे यहां सभी बीमारियों का इलाज आयुर्वेदिक दवाइयों के द्वारा किया जाता है। हमारा पता है – अनंत क्लीनिक- रोजाना मिलें – 9 से 7 बजे तक ( बुधवार अवकाश ), मैन बरोना रोड़, निकट मटिण्डू चौक, Kharkhoda, Haryana 131402
Nice👍👍 information