How to make a home sanitizer? |
कोरोना महामारी के इस दौर में जहां पूरी दुनिया इस के
संकट से जूझ रही है, और इसके संक्रमितों की संख्या
लगातार बढ़ती जा रही है, लोग घरों में रहने को मजबूर
हैं। ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद होने, सप्लाई और उत्पादन
कम होने और डिमांड ज्यादा होने के कारण कुछ जरूरी
चीजों की कमी भी बाजार में देखने को मिल रही है।
ऐसे में इन चीजों की कुछ लोग जमाखोरी और
कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे, उन्हीं चीजों
में से एक चीज है सैनिटाइजर जिसकी डिमांड ज्यादा
होने के कारण इसे एमआरपी से अधिक दामों पर
बेचा जा रहा है।
आज हम आपको बताएंगे कि आप घर में आसानी
से सैनिटाइजर कैसे बना सकते हैं।
घर में सैनिटाइजर कैसे बनाएं | How to make a home sanitizer
1 लीटर पानी में 100 ग्राम नीम के पत्ते और 10 पत्ते
तुलसी के डाल कर उबालें लें, इसको ठंडा होने के बाद
छानकर एक बोतल में भरकर रख लें।
तुलसी के डाल कर उबालें लें, इसको ठंडा होने के बाद
छानकर एक बोतल में भरकर रख लें।
अब इस बोतल में 10 ग्राम फिटकरी और 10 ग्राम कपूर
को बारीक पीसकर डालकर अच्छी तरह मिलाएं लीजिए
आपका प्राकृतिक सैनिटाइजर इस्तेमाल के लिए
बिल्कुल तैयार है।
को बारीक पीसकर डालकर अच्छी तरह मिलाएं लीजिए
आपका प्राकृतिक सैनिटाइजर इस्तेमाल के लिए
बिल्कुल तैयार है।
प्राकृतिक रूप से तैयार किया गया यह सैनिटाइजर
बाजार में बिकने वाले सैनिटाइजर के मुकाबले
सस्ता, कई गुना अच्छा और प्रभावी है।
बाजार में बिकने वाले सैनिटाइजर के मुकाबले
सस्ता, कई गुना अच्छा और प्रभावी है।
सैनिटाइजर क्या होता है ? | What is a sanitizer?
सैनिटाइजर ( sanitizer) एक इंग्लिस का शब्द है,
जो sanitise से बना है, sanitise का मतलब होता है
स्वचछ, sanitizer का हिदी में अर्थ होता है, ‘प्रक्षालक’
जिसके बारे में कम लोग ही जानते है, इसका एक कारण
को शुद्ध हिंदी का कम ज्ञान होना है।
(Visited 1 times, 1 visits today)