• Tue. Dec 3rd, 2024

Anant Clinic

स्वस्थ रहें, मस्त रहें ।

भारत हराएगा कोरोनावायरस को

Byanantclinic0004

Mar 15, 2020
कोरोनावायरस का आतंक लगातार जारी है। दुनिया भर में इससे संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं पूरी दुनिया में लगभग 25,92,900 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1,72,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वही 6,60,300 से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।

भारत में भी अब तक 2547 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 62 की मौत हो चुकी है और 162 मरीज ठीक हुए हैं।

भारत हराएगा कोरोनावायरस को | Bharat se harega coronavirus
Bharat se harega coronavirus

भारत ने कोरोनावायरस को हराने के लिए की पूरी तैयारी –

1- भारत ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार बॉर्डर पर 15 मार्च से रोक लगा दी है। आने जाने के लिए 37 में से 19 चेक पोस्ट ही खुले रहेंगे।

2- भारत सरकार ने भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन – बस की सेवा को 15 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है।

3- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से मिलकर लड़ने के लिए सार्क देशों से अपील की है। इसके जवाब में श्रीलंका के उच्चायुक्त ने कहा है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति भी इस पहल में शामिल होना चाहते हैं, अन्य कई देशों ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के इस कदम की सराहना की है, और इस पर अपनी सहमति जताई है।

4- इटली में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए एयर इंडिया के विमान ने कल उड़ान भरी और आज सुबह भारतीयों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा है।

5- भारत ने कोरोनावायरस के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही क्रिकेट सीरीज को भी रद्द कर दिया है, 15 और 18 अप्रैल को खेले जाने थे दो मैच। इसके अलावा आईपीएल को भी रद्द करने को कहा गया है।

6- केंद्र की मोदी सरकार ने मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए देश भर में ESMA लागू किया है। इसके तहत मास्क की कालाबाजारी करते हुए पकड़े जाने पर 7 साल की जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

7- दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा राज्य में ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है। दिल्ली में एक जगह पर 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की पाबंदी है, इसके साथ ही सेमिनार और अन्य किसी भी प्रकार के खेल आयोजनों पर रोक लगा दी है।

8- कोरोना से बचने के लिए महाराष्ट्र में 30 मार्च तक नागपुर, मुंबई और पुणे सहित 7 शहरों के सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम, जिम और स्विमिंग पूल आदि बंद कर दिए गए हैं।

9- महाराष्ट्र सरकार ने सलाह दी है कि दफ्तरों की बजाय घर से काम करने की कोशिश करें।

10- कोरोना वायरस के चलते तमिलनाडु सरकार ने 7 जिलों की प्राइमरी कक्षाओं को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

11- उत्तर प्रदेश में भी सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च टक बंद किए गए हैं। जिन स्कूल – कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं वे इसमें शामिल नहीं होंगे।

12- मध्य प्रदेश सरकार ने भी 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल बंद कर दिए हैं।

13- छत्तीसगढ़ में भी स्कूल – कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

14- जम्मू में भी एक मामला सामने आने के बाद सभी शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल और क्लब अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी कर दिया है।

15- कोरोना के चलते ही आईआईटी कानपुर और खड़गपुर में भी कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया गया है।

16- सरकार ने कहा है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, जहां तक संभव हो घर पर ही रहें, इसके साथ ही सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों कि मंजूरी पर भी रोक लगा दी गई है।

17- कोरोना के चलते एयर इंडिया ने इटली, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, कुवैत, फ्रांस, श्रीलंका, इजराइल और स्पेन जाने वाली फ्लाइटों को 30 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है।

कोरोना पर इन 15 अफवाहों से बचें, जानने के लिए क्लिक करें।

सुप्रीम कोर्ट पर कोरोनावायरस का असर –

1- सोमवार से जो जरूरी और संवेदनशील मामले होंगे कुछ दिनों तक उन्ही की सुनवाई की जाएगी।

2- जो टाले जा सकते हैं उन मुकदमों की सुनवाई नहीं होगी।

3- सुनवाई के दौरान एक मामले में एक याचिकाकर्ता और एक वकील को ही अंदर जाने की इजाजत होगी।

4- जिन मुकदमों की सुनवाई होगी उसी के हिसाब से जज उपस्थित होंगे।

5- कोरोना पर जारी एडवाइजरी के चलते ऐसा किया गया है।

कोरोना वायरस को डिटेक्ट करने वाला भारत बना पांचवा देश ।

NIV Pune ने कोरोना वायरस की पहचान कर ली है, इसकी पहचान करने के बाद अब इसका इलाज खोजने में बहुत मदद मिलेगी। चीन, जापान, US और थाईलैंड के बाद ऐसा करने वाला भारत पांचवा देश बन गया है।

भारत आएगा हराएगा कोरोनावायरस को | Bharat se harega coronavirus
अमेरिका में भी नेशनल एमरजेंसी घोषित

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे नेशनल एमरजेंसी घोषित कर दिया है, और राज्यों को इससे निपटने के लिए 50 बिलियन डॉलर की मदद का ऐलान किया है।

यूरोप बना कोरोना वायरस का नया केंद्र –

यूरोप अब इस महामारी का केंद्र बन चुका है, जहां अब सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन में इस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है।

१- स्पेन ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है। इस वायरस के चलते 21282 से ज्यादा मौतें अब तक स्पेन में हो चुकी हैं, और मरीजों की संख्या भी 2,04178 के पार पहुँच गई है !

२-  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इटली ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है। इटली में अब तक 1,82,328 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, और अब तक 24,114 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

३-  फ्रांस में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,55,384 के पार पहुँच गई है, जबकि 20,365 से ज्यादा मौतें कोरोना की वजह से अब तक हो चुकी हैं।

४- ब्रिटेन में 3611 से ज्यादा मौतें और 82,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

भारत हराएगा कोरोनावायरस को –

कोरोना पर फैली इन सभी चिंताओं के बावजूद जयपुर से एक राहत देने वाली खबर मिली है जयपुर के अस्पताल में भर्ती एक इटली की महिला को डॉक्टरों ने मलेरिया स्वाइन फ्लू और एड्स में दी जाने वाली दवा देकर ठीक कर दिया है इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

1- कोरोना से बचने के लिए सबसे पहले अफवाहों पर ध्यान देना बंद करें, किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह ही माने।

2- जागरण पार्टी, सत्संग, बर्थडे पार्टी, क्लब आदि भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।

3- ऑफिस का काम घर पर रहकर करने की कोशिश करें।

4- सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।

5- जब तक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तब तक घर से ना निकले, कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिताएं।

त्रिभुवन कीर्ति रस के गुण और उपयोग<click here>

6- ताजे फलों का सेवन करें व ताजा पका हुआ भोजन ही खाएं।

7- घर पर बना हुआ खाना ही खाएं बाहर होटलों में खाना खाने से बचें।

8- अगर आपको खांसी, जुखाम, बुखार हुआ है तो घबराए नहीं जरूरी नहीं आपको कोरोना ही हुआ है, सुनी सुनाई बातों पर यकीन ना करें किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की ही सलाह लें।

9- किसी से भी हाथ मिलाने से बचें अपने परंपरागत तरीके का अनुसरण करें कहने का मतलब हाथ जोड़कर नमस्कार करके अभिवादन करें।

10- खांसते और छिंकते वक्त टिशू पेपर का इस्तेमाल करें और एक बार प्रयोग किए गए टिशू को दोबारा इस्तेमाल ना करें।

11- टिशू पेपर ना होने पर खांसते समय अपनी बाजू का इस्तेमाल करें।

12- अपने हाथों को चेहरे पर लगाने से बचें अगर लग जाए तो तुरंत उसके बाद हाथ साबुन से धोएं।

13- हाथों को बार-बार साबुन और सैनिटाइजर से अच्छी तरह साफ करते रहें।

14- घर पर कॉमन प्रयोग में आने वाली चीजें जैसे रसोई और बाथरूम की सफाई का विशेष ध्यान रखें।

15- अपने घर के आस-पास सफाई रखें।

16- अपने खाने में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजों को शामिल करें।

17- नियमित रूप से हल्दी का सेवन करें। आप हल्दी को दूध में डालकर पी सकते हैं यह  हल्दी सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका है।

18- हल्दी के साथ साथ रोजाना तुलसी के पत्तों व अदरक के रस का सेवन करें।

19- एलोवेरा और गोमूत्र को 30-30 ml की मात्रा में मिलाकर सुबह-शाम सेवन करें।

20- आप गिलोय सत्व और नीम घनवटी आदि का उपयोग भी अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

नोवेल कोरोनावायरस को हराना है देश को बचाना है<click here>

कोरोना वायरस का टेस्ट किसे कराना चाहिए किसे नहीं –

1- विदेश से आए उस व्यक्ति को जिसे खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो।

2- अगर कोई कोरोना प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद उसे खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो।

3- अगर आप COVID-19 से प्रभावित देशों की यात्रा करके लौटे हैं और 14 दिन के अंदर शारीरिक दिक्कत शुरू हो जाए तो ऐसे में आपको टेस्ट कराने की जरूरत है।

दोस्तों इस ब्लॉग में हमने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और कोरोनावायरस से कैसे बचें इसके उपायों के बारे में जाना उम्मीद आपको पसंद आया होगा। पसंद आने पर नीचे कमेंट करें और इसे शेयर जरूर करें ताकि और लोग भी जागरूक हो सकें, क्योंकि अभी तक इसका कोई इलाज नहीं खोजा गया है और जानकारी ही बचाव है, तो शेयर करते रहें।

(Visited 1 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *