केला खाने के 17 बेहतरीन फायदे | केला खाने के फायदे और नुकसान
यह भी पढ़ें – हमारी किडनी ख़राब होने के शुरुआती 3 लक्षण
1 – केला वात पित्त के कारण होने वाली बीमारियों में एक उत्तम औषधि का काम करता है।
2 – जिनकी जठराग्नि तेज है और जिनको भूख बहुत ज्यादा लगती है। ऐसे व्यक्तियों को केला जरूर खाना चाहिए, क्योंकि केला हमारी भूख को नियंत्रित करने का काम करता है।
यह भी पढ़ें – सूखी खांसी के घरेलू उपाय
3 – हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी 6 की आवश्यकता होती है, ताकि हिमोग्लोबिन और इंसुलिन का निर्माण हो सके और केले में यह सारे पोषक तत्व होते हैं, इसलिए केला खाने से शरीर की इस आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है।
यह भी पढ़ें – कुक्कुटाण्डत्वक् भस्म के फायदे और सेवन विधि
4 – जलन वाली एसिडिटी जो ज्यादा तीखा और चटपटा खाने से होती है। तो अगर आपको भी इस तरह की जलन या एसिडिटी होती है तो आप भी केले का सेवन जरूर करें और इसके सेवन से लाभ उठाएं।
5 – केले में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होते हैं तो अगर आप रोजाना केले का सेवन करते हैं, तो आपकी पाचन क्रिया अच्छी रहेगी क्योंकि केले में मौजूद फाइबर हमारी पाचन शक्ति को बढ़ाने का काम करते हैं।
6 – पित्त पकृति वाले ऐसे लोग जिनको पसीना बहुत आता है और जरा सी धूप में जाते ही शरीर जलने लगता है और पसीने से बदबू आने लगती है। तो ऐसे सभी लोगों को भी केले का सेवन जरूर करना चाहिए।
7 – रक्तपित्त जैसी बीमारियों में भी केला बहुत अच्छा है क्योंकि यह खून को साफ करने का काम करता है।
8 – मसल्स कमजोर होने पर या अगर आप जिम जाते हैं और अपनी मसल्स को बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में केले को जरूर शामिल करें, क्योंकि केला हमारी मसल्स पावर को बढ़ाने का काम करता है।
यह भी पढ़ें – बवासीर क्या है कारण और उपचार
9 – किसी भी कारण से आई कमजोरी में भी केला एक उत्तम आहार का काम करता है, क्योंकि यह पूरे शरीर को ताकत देता है।
10 – वात प्रकृति वाले ऐसे लोग जो हमेशा हड़बड़ी में रहते हैं अर्थात जल्दी में रहते हैं और जो कभी शांत चित्त नहीं रहते, तो ऐसे लोगों को केला जरूर खाना चाहिए।
11 – हाइपर एक्टिव बच्चे जो हमेशा उछल – कूद करते रहते हैं और शांत नहीं बैठते ऐसे बच्चों की डाइट में आपको केला जरूर शामिल करना चाहिए।
केले के आयुर्वेदिक गुण
यह भी पढ़ें – पेट कीड़ों का रामबाण इलाज
हमारे देश में केले को आमतौर पर वजन बढ़ाने वाला अर्थात मोटापे के साथ जोड़कर देखा जाता है जो कि बिल्कुल गलत है। मोटापे के और अनेकों कारण हो सकते हैं। मोटापा बढ़ना अनुवांशिकता भी हो सकता है।
केला खाने के नुकसान | केला किसे और कब खाना चाहिए