• Sat. Nov 23rd, 2024

Anant Clinic

स्वस्थ रहें, मस्त रहें ।

PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से माफ़ी क्यों मांगी ?

Byanantclinic0004

Mar 29, 2020
PM नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश से माफ़ी क्यों मांगी ? | मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में देश से  क्या कहा
PM नरेंद्र मोदी के मन की बात

पीएम नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से मांगी माफी –

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर मन की बात की जिसमें उन्होंने देशवासियों से माफी मांगी है, उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन का फैसला करना उनके लिए भी आसान नहीं था, और कोई नहीं चाहता था, इस तरह के फैसले करना, लेकिन यह महामारी इतनी बड़ी है कि हमें कुछ कठोर कदम उठाने पड़े। इसकी वजह से जो गरीब वर्ग है, जो मजदूर वर्ग है, और अन्य सभी देशवासियों को होने वाली परेशानियों के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने माफी मांगते हुए कहा कि यह आपके लिए, आपके परिवार के लिए बहुत आवश्यक था, कि सरकार कुछ कठोर कदम उठाए, क्योंकि दूसरे देशों के अनुभव को देखते हुए इसका सिर्फ और सिर्फ यही इलाज है कि आप अपने घरों में रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कोरोनावायरस: आज 50 वां पृथ्वी दिवस धरती- क्या चाहती है आपसे<click here>

सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाओ… इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाओ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा की सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाओ और इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाओ यहां इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाने से उनका मतलब है कि जो हमारे सामाजिक और पारिवारिक रिश्तो में इस भागती दौड़ती जिंदगी में कहीं ना कहीं जो धूल जम गई थी, जो हमारे सभी रिश्ते धूमिल हो चले थे, उनको एक बार फिर से चमकाने का समय है, उन सभी रिश्तों को तरोताजा करने का समय है।

पीएम नरेंद्र मोदी की एक और अपील –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शाम को एक ट्वीट के जरिए देशवासियों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में  देश की आर्थिक मदद के लिए सामने आए और दिल खोलकर दान करें, उनके इस ट्वीट के 25 मिनट के अंदर ही अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘ PM-CARES फंड में ‘ 25 करोड़ की मदद का ऐलान किया।

इम्यूनिटी क्या है इसे कैसे बढ़ाएं ? <click here>

जानिए किसने कितना दान किया –

1 – टाटा समूह ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए 1500 करोड रुपए ‘ PM-CARES फंड ‘ में देने का ऐलान किया है।

2 – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के सभी सांसद अपनी सांसद निधि से 1-1 करोड़ रुपए का दान करेंगे। साथ ही साथ सभी सांसद और विधायक 1 महीने का वेतन भी केंद्रीय राहत कोष में देंगे।

3 – BCCI ने 51 करोड़ रुपए  के दान का एलान किया है।

4 – अभिनेता अक्षय कुमार ने भी  ‘ PM-CARES फंड में ‘  25 करोड़ रुपए का दान किया है।

5 – वही बाहुबली स्टार प्रभास ने भी 4 करोड़ रुपए का दान किया।

6 – सुरेश रैना ने भी 52 लाख रुपए का दान किया है।

7 – IAS एसोसिएशन ने भी ‘पीएम केयर्स फंड’ में 21 लाख रुपए दिए हैं।

8 – रेलवे 131 करोड़ रूपए ‘ PM-CARES फंड ‘ में देने का ऐलान किया

9 – PayTm ने 500 करोड़ रूपए ‘ PM-CARES फंड ‘ में देने का ऐलान किया

10 – अडानी ग्रुप ने 100 करोड़ रूपए ‘ PM-CARES फंड ‘ में देने का ऐलान किया

11 – हीरो साइकिल के चेयरमैन ने 100 करोड़ रूपए ‘ PM-CARES फंड ‘ में देने का ऐलान किया

12 – ITC के चेयरमैन संजीव पूरी ने भी 150 करोड़ रूपए ‘ PM-CARES फंड ‘ में देने का ऐलान किया

13 – साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने भी 50 लाख रु ‘ PM-CARES फंड ‘ में देने का ऐलान किया

14 – कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने भी 50 लाख रूपए ‘ PM-CARES फंड ‘ में देने का ऐलान किया

15 – एक्टर वरुण धवन ने 30 लाख, तो वहीँ बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने 21 लाख रूपए ‘ PM-CARES फंड ‘ में देने का ऐलान किया

16 – मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी 50 लाख रूपए ‘ PM-CARES फंड ‘ में देने का ऐलान किया

17 – अजिंक्य रहाने ने 10 लाख और पीवी सिन्धु ने भी 10 लाख रूपए कोरोना पीड़ितों के लिए ‘ PM-CARES फंड ‘ में देने का ऐलान किया

18 – CBI के अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का ऐलान किया है

हिंदुस्तान की कोरोना से जंग, कैसे जीतेंगे हम ? <click here>

आप भी संकट की इस घड़ी में दिल खोलकर दान करें।

ACCOUNT NAME – PM-CARES फंड

ACCOUNT NO. – 2121PM20202

IFSC CODE – SBIN0000691

SWIFT CODE – SBININBB104

UPI ID – pmcares@sbi

BANK & BRANCH

SBI, NEW DELHI, MAIN BRANCH

त्रिभुवन कीर्ति रस के गुण और उपयोग<click here>

दोस्तों आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, उम्मीद है आपको पसंद आया होगा, कृपयाा इस जानकारी को दूसरे तक शेयर करें और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें, ताकि हम जब भी कोई नहीं पोस्ट डालें आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

(Visited 1 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *