परिचय
योगेन्द्र रस पूर्णतया सुरक्षित और आयुर्वेदिक रसायन औषधि है। स्वर्ण भस्म या वर्क, कान्त लोह भस्म, अभ्रक भस्म, मोती भस्म और बंग भस्म आदि उत्तम धातुओं के योग से बना हुआ यह रसायन हृदय रोग, प्रमेह, शूल, अम्लपित्त और राज्यक्षमा के लिए बहुत गुणकारी औषधि है। यह बल, वीर्य, स्मृति वर्धक तथा अनेक रोगनाशक अर्थात अनेकों बिमारियों का नाश करने वाली बहुत ही चमत्कारी दवा है। बिमारी के बाद की कमजोरी और साधारण कमजोरी को दूर कर बल बढ़ाने के लिए इसका उपयोग अधिकतर किया जाता है इसलिए आज हम योगेन्द्र रस के फायदे नुकसान, गुण उपयोग और सेवन विधि ( Yogendra Ras Benefits and Side Effects in Hindi ) के बारे में जानेंगे।
तो आइये जानते हैं – योगेन्द्र रस के फायदे नुकसान, गुण उपयोग और सेवन विधि ( Yogendra Ras Benefits and Side Effects in Hindi ) के बारे में।
योगेन्द्र रस के मुख्य घटक | Yogendra Ras’s main ingredients
रस सिंदूर 2 तोला, स्वर्ण भस्म या वर्क, कान्त लोह भस्म, अभ्रक भस्म, मोती भस्म और बंग भस्म प्रत्येक एक – एक तोला लेकर सबको एक दिन घृतकुमारी के रस में घोंटकर गोला बना लें, फिर एरण्ड के पत्तों में लपेट, डौरी से बांधकर, धान के ढेर में 3 दिन तक दबाकर छोड़ दें। उसके बाद निकाल कर एक एक रत्ती की गोलियां बनाकर और सुखाकर सुरक्षित रख लें।
योगेन्द्र रस के फायदे नुकसान, गुण उपयोग और सेवन विधि | Yogendra Ras Benefits and Side Effects in Hindi
1- यह उन्माद, मूर्छा, हिस्टीरिया, वातज – पित्तज रोग, गृध्रसी, पक्षाघात, अर्दित, मन्यास्तम्भ, हनुग्रह, शरीर की समस्त इंद्रियों की दुर्बलता आदि को दूर करने के लिए योगेंद्र रस बड़ी अच्छी दवा है।
यह प्रकुपित वात को शांत करता है तथा मूत्रपिंड पर भी इसका बहुत अच्छा प्रभाव होता है।
योगेन्द्र रस की मात्रा, अनुपान और सेवन विधि | Dosage and intake method of Yogendra Ras
- एक – एक गोली सुबह-शाम मधु और अदरक रस के साथ अथवा रोगानुसार अनुपान के साथ दें।
- पित्त विकार होने पर त्रिफला जल और मिश्री के साथ देने से अच्छा लाभ होता है।
- हिस्टीरिया में मिश्री मिले जटामांसी के क्वाथ के साथ दें।
- हृदय रोग में अर्जुन की छाल के साथ इसका सेवन करने पर अपूर्व लाभ होता है।
- ताकत के लिए मक्खन, मलाई या दूध के साथ लेने से बहुत अच्छा लाभ होता है।
- वात रोगों में रसोन घृत और मिश्री में मिलाकर देने या एरण्ड मूल रस और मधु के साथ देने से यह रामबाण औषधि का काम करता है।
योगेन्द्र रस के नुकसान | Yogendra Ras Side Effects in Hindi
यह पूर्णतया सुरक्षित और आयुर्वेदिक औषधि है। आयुर्वेद सार संग्रह नामक पुस्तक में भी इससे होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान का वर्णन नहीं मिलता। इसे आप बिना डॉक्टर की पर्ची के बाजार से ऑनलाइन या ऑफलाइन बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- दिमागी कमजोरी तथा यौन कमजोरी में अकीक भस्म के फायदे गुण और उपयोग।
नोट –
योगेन्द्र रस की कीमत –
विशेष नोट –
संदर्भ:- आयुर्वेद-सारसंग्रह श्री बैद्यनाथ भवन लि. पृ. सं. 438