• Thu. Dec 12th, 2024

Anant Clinic

स्वस्थ रहें, मस्त रहें ।

कोरोना वायरस पर फैली इन 15 अफवाहों से बचें।

Byanantclinic0004

Mar 14, 2020
कोरोना वायरस पर फैली इन 15 अफवाहों से बचें, कोरोनावायरस का खौफ
कोरोनावायरस का खौफ

कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक 19,984 मामले सामने आ चुके हैं, 640 की मौत हो चुकी है और 3870 का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है।

ऐसे में अफवाहें भी बढ़ती जा रही है इसी के चलते सरकार ने एडवाइजरी जारी की है की अफवाहों पर ध्यान ना दें प्रत्येक नागरिक सैनिक के समान है अतः खुद भी जागरूक हों औरों को भी जागरूक करें, क्योंकि अभी तक इसकी कोई दवाई नहीं खोजी गई है, ऐसे में हमारा जागरूक होना ही हमें बचा सकता है।

हालांकि केंद्र सरकार ने इसको रोकने के लिए बहुत सारे अहम कदम उठाए हैं इसी के चलते हमारे देश में बहुत सी चीजें पहली बार हुई हैं, आइए जानते हैं।

इम्यूनिटी क्या है इसे कैसे बढ़ाएं ?<click here>

कोरोना वायरस की वजह से क्या-क्या पहली बार हुआ –

1- विदेशी पर्यटकों के भारत आने पर पाबंदी लगी।

2- सैलानियों के लिए राष्ट्रपति भवन पहली बार बंद किया गया।

3- कई राज्यों के सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स को पहली बार बंद किया गया।

4- मंत्रियों के विदेश दौरे रद्द किए गए।

5- आईपीएल जैसे आयोजन को आगे बढ़ाना पड़ा।

6- एक साथ 10 से ज्यादा राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद किए गए।

7- माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई रोकी गई।

8- एक साथ कई देशों की उड़ानें रद्द की गई।

9- एक साथ कई देशों के वीजा और ई-वीजा पर पाबंदी लगी।

कोरोनावायरस का डर और आप जानने के लिए यहां क्लिक करें।

15 अफवाहें जो आपको जानना जरूरी है –

अफवाह (1) लहसुन खाने से कोरोना नहीं होगा।

सच्चाई – यह अफवाह है, लहसुन खाने से सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है।

अफवाह (2) कोरोनावायरस मच्छरों से भी फैल सकता है।

सच्चाई – यह केवल अफवाह है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

अफवाह (3) कोरोना लाइलाज बीमारी, जान का बचना नामुमकिन है।

सच्चाई – यह केवल अफवाह है, दुनिया भर में इससे संक्रमित 2,25,000 से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं।

अफवाह (4) थर्मल स्कैनर से कोरोना संक्रमण का पता चलता है।

सच्चाई – थर्मल स्कैनर से केवल शरीर के बढ़े तापमान का पता चलता है, फिर सैंपल लेकर जांच की जाती है।

अफवाह (5) केवल सैनेटाइजर से ही हाथों को साफ रखा जा सकता है।

सच्चाई – बिल्कुल नहीं, साबुन से अच्छे से हाथ धोना भी एक बेहतर तरीका है।

अफवाह (6) अल्ट्रावायलेट लैंप से कोरोना मर जाता है।

सच्चाई – यह केवल अफवाह है, कोरोना कि अभी तक दवाई नहीं खोजी गई।

अफवाह (7) एंटीबायोटिक्स खाने से कोरोना ठीक हो जाएगा।

सच्चाई – एंटीबायोटिक्स सिर्फ बैक्टीरिया को मारती है, वायरस को नहीं और कोरोना एक वायरस है।

अफवाह (8) अल्कोहल या क्लोरीन छिड़कने से कोरोना नहीं होगा।

सच्चाई – यह केवल एक बचाओ का तरीका मात्र है, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर होगा।

अफवाह (9) जानवरों से भी कोरोना वायरस फैल सकता है।

सच्चाई – WHO के मुताबिक अभी तक ऐसा कोई प्रमाण सामने नहीं आया है, इसलिए यह भी एक अफवाह है।

अफवाह (10) नॉनवेज खाने से कोरोनावायरस फैल सकता है।

भारत हराएगा कोरोनावायरस को >click here

सच्चाई – WHO के मुताबिक अभी तक इसका भी प्रमाण नहीं मिला है।
अफवाह (11) कोरोना वायरस गर्मी बढ़ने पर खत्म हो जाता है।

सच्चाई WHO के मुताबिक अभी तक यह साबित नहीं हुआ है।

अफवाह (12) कोरोना वायरस ठंड बढ़ने पर तेजी से बढ़ता है।

सच्चाई – WHO के मुताबिक अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है।

अफवाह (13) निमोनिया की वैक्सीन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।

सच्चाई – कोरोना वायरस बिल्कुल अलग है, अभी तक इसकी दवाई नहीं खोजी गई।

अफवाह (14) गर्म पानी में नहाने से कोरोनावयरस नहीं फैलता।

सच्चाई – विशेषज्ञों के अनुसार यह सच नहीं है।

अफवाह (15) कोरोनावायरस से खुद को बचाया नहीं जा सकता।

सच्चाई – अफवाह है, आप खुद का ध्यान रख के जागरूक होकर इससे बचाव कर सकते हैं।

त्रिभुवन कीर्ति रस के गुण और उपयोग<click here>

 सभी हेल्पलाइन नंबर ध्यान में रखें –


इसके साथ ही कोरोनावायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय के कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है –

011-23978046 या
आप – ncov2019@gmail.com पर भी मेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कोरोनावायरस पर चीन में भारतीयों की मदद के लिए भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

+8618612083629
+8618612083617
+8618610952903

अन्य नंबर, इन्हें भी ध्यान में रखें –


नोएडा के लोगों के लिए –

8076623612,  6396776904

असम के लिए – 6913347770

बिहार, उत्तराखंड के लिए – 104

गोवा, गुजरात, कर्नाटक के लिए – 104

हिमाचल प्रदेश, झारखंड के लिए – 104

सिक्किम और तेलंगाना के लिए – 104

जम्मू के लिए – 01912520982

पश्चिमी बंगाल के लिए – 3323412600

उत्तर प्रदेश के लिए – 18001805145

हरियाणा के लिए – 8558893911

कोई भी समस्या होने पर अफवाहों पर ध्यान ना दें बल्कि ऊपर दिए गए नंबरों पर विशेषज्ञों से बात कर जानकारी लें खुद भी जागरूक रहें औरों को भी जागरूक करें।

दोस्तों कोरोना वायरस की अफवाहों पर आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और इस जानकारी को सबके साथ शेयर करें स्वयं जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें क्योंकि इस महामारी से जानकारी ही बचाव है।


(Visited 1 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *